Gajab ki Shayari | Comedy shayari - Funny chutkule

1. पति बैठे बैठे सोच रहा था :

आज पत्नी की तरफ़ ग़ौर से देखा तो समझ आया......


अपने जीवन की sirf यही इन्वेस्टमेंट है
जो देखते-देखते डबल हुई हैI

😜😜😜😜😜😉😉😉😉

----------------
Follow us on: youtube 
https://www.youtube.com/channel/UCwvteLhTILPW_NeQNbjwxiw


2. बॉस : वाह !! महंगी कमीज, कहाँ से ली?



Employee: खरीदी नहीं, भाई ने गिफ्ट दी है..


बॉस : थैंक गॉड. मुझे लगा मैं सैलरी ज्यादा दे रहा हूँ.
----------------


3. बंता wife को

English सिखा रहा था।
दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो जी”…..
बंता – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है….”
.
.
.
.
.
Wife – जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफूटे….ये रात का बचा हुआ खाना है… दिमाग मत दौड़ा, रोटी चरले।
----------------



4. एक भिखारी 😞 भीख मांगने बैंक मे ख़ड़ी लाइन मे गया
वहा Last में खडे इंसान से भीख मांगी
.
वो बोला आगे जा,,,,
.
उससे आगे वाला बोला आगे जा ,,,,
.
ऐसा करते करते वो बैंक के काउंटर तक पहुंच गया 😮
.
..
.
और अपने पैसे बदला कर
✌दो मिनट मे बाहर आ गया
----------------------------



5. एक छोटे से गावं में एक बच्चा lala रहता था...
.
.
उसके स्कूल के बच्चे उसको हमेशा "उल्लू"बोलकर
चिढ़ाते थे... 😩😩
.
.
और उसकी टीचर उस की बेवकूफियों से हमेशा
बहुत
परेशान रहती थी।😔😔
.
.
एक दिन उसके पिता उसका
रिजल्ट जानने उसके स्कूल गये और टीचर से lala
के बारे में पूछा
.
.
टीचर ने कहा कि "अपने जीवन के पच्चीस साल
के कार्यकाल में उसने पहली बार ऐसा बेवकूफ
लड़का देखा है, ये जीवन में कुछ न कर पायेगा" 😖😖
.
.
यह सुनकर lala के पिता बहुत
आहत हो गये और उसने शर्म के मारे वो गाँव
छोड़कर एक शहर में चले
गये..😔😔
.
.
बीस साल बाद जब उस टीचर
को दिल की बीमारी हुई तो सबने उसे शहर के
एक डॉक्टर का नाम सुझाया जो ओपन हार्ट
सर्जरी करने में माहिर था.. 😔😩
.
.
टीचर ने जा कर सर्जरी करवाई और ऑपरेशन
कामयाब रहा..
.
.
जब वो बेहोशी से वापस आई और आँख खोली
तो टीचर ने एक सुदर और सुडौल नौजवान
डॉक्टर को अपने बेड के बगल खड़े हो कर
मुस्कुराते हुवे देखा.. 😄😄
.
.
वो
टीचर डॉक्टर को शुक्रिया बोलने ही वाली
थी अचानक उसका चेहरा नीला पड़ गया और
जब तक डॉक्टर कुछ समझें.. वो टीचर मर गयी.. 😖😩😔
.
.
डॉक्टर अचम्भे से देख रहे थे और समझने की
कोशिश
कर रहे थे की आखिर हुवा क्या है..
.
.
.
.
.
तभी वो पीछे मुड़े और देखा कि lala , जो कि
उसी अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी था
.
.
उसने वेंटीलेटर का
प्लग हटा के अपना मोबाइल का चार्जर लगा
दिया था..😜😜😜
.
.
.
.
.
.
.
अब अगर आप लोग ये सोच रहे थे कि lala डॉक्टर
बन गया था..
तो इसका
मतलब ये है की आप हिंदी/ तमिल/तेलुगु फिल्में
बहुत ज्यादा देखते हैं, या फिर बहुत ज्यादा
प्रेरणादायक कहानियां पढ़ते हैं। 😂😂
.
.
.
.
.
Lala उल्लू था और उल्लू ही रहेगा😂😂😜😝
----------------




6. पत्नी :- मै घर छोड़ कर जा रही हु😡😡

पति:- मै भी निर्मल बाबा के पास जा रहा हूँ😅😅😅

पत्नी:- मुझे मांगने के लिए😋😋😋

पति:- नही बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गयी है😛😜😜😀😀😀😀




7. ससुर : आइए दामाद जी आज सुबह सुबह अचानक
कैसे दर्शन दे दिए ??
.
.
दामाद : आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था,
वो बोली "जहन्नुम में जाओ "
----------------


8. संता ने बहुत कठोर तपस्या की..

प्रसन्न होकर भगवान: - मांगो वत्स..क्या वर चाहिये.?

संता: - सिस्टम से चलिये प्रभु.. पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती है.. उनका क्या हुआ.?" 😳😳😜😂
----------------



9. 🙏🙏


आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पोहा, समोसा जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।

वरना ज्ञान तो अब ऑनलाइन उपलब्ध है ।


😃😃😃
----------------




10. पार्क के सूचनापट पर एक सुविचार लिखा था...

"पेड़ पर अपनी माशूका का नाम लिखने से बेहतर है उसके नाम पर एक पेड़ लगायें"
🌲🌲🌲🌲🌲🌲

बात दिल को लग गई...

...गर्लफ्रेंड्स की गिनती की... और आखिर मे ४ एकड़ ज़मीन लेकर गन्ना बो डाला।🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾
------------

Follow us on: youtube https://www.youtube.com/channel/UCwvteLhTILPW_NeQNbjwxiw


Comments

Popular posts from this blog

100+Cute Love Qoutes, Best Heart Broken Qoutes, Love sms,Romantic WhatsApp Status,fb,instrogram

How I get Tik Tok like? Compete Solution