🔥कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे वो तरस जायेंगे प्यार की एक बून्द के लिए हम तो बादल है प्यार के…किसी और पर बरस जायेंगे 🔥शायर तो हम है शायरी बना देंगे आपको शायरी मे क़ैद कर लेंगे| कभी सूनाओ हमे अपनी आवाज़ आपकी आवाज़ को हम ग़ज़ल बना देंगे 🔥मंज़िलो से अपनी डर ना जाना, रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना, जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की, हम आपके अपने है ये भूल ना जाना. 🔥 🔥ना हम कुछ कह पाते हे, ना वोह कुछ कह पाते हे एक दूसरे को देखकर गुजर जाया करते हे कब तक चलता रहेंगा ये सिलसिला ये सोचकर दिन गुजर जाया करते हे 🔥आप को इस दिल में उतार लेने को जी चाहता है, खूबसूरत से फूलो में डूब जाने को जी चाहता है, आपका साथ पाकर हम भूल गए सब मैखाने, क्योकि उन मैखानो में भी आपका ही चेहरा नज़र आता है 🔥एक जुर्म हुआ है हम से एक यार बना बैठे हैं कुछ अपना उसको समझ कर सब राज़ बता बैठे हैं फिर उसकी प्यार की राह में दिल ओर जान गवा बैठे हैं वो याद बहुत आते हैं जो हुमको भुला बैठे हैं 🔥दिल से दिल मिले होते तो हमारे भी सपने पुरे हो जाते , फूल काँ...
Comments
Post a Comment